AAP Rajya Sabha Candidate Sushil Gupta पहली बार आए Media के सामने | वनइंडिया हिंदी

2018-01-03 40

After paying his gratification to the Aam Aadmi Party on being nominated as their Rajya Sabha candidate, Sushil Gupta asserted that he will take the vision of the party ahead and develop on health and education sectors in Delhi. The Aam Admi Party nominated candidates Sanjay Singh, Sushil Gupta and ND Gupta to three Rajya Sabha seats from Delhi. Watch thois video to know what Sushil Gupta says.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तीन राज्य सभा सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर दिया है। आप की राजनीतिक मामलों की समिति के प्रमुख संजय सिंह के अलावा दिल्ली के व्यवसायी और पूर्व कांग्रेसी सुशील गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन नारायण दास गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है।। 16 जनवरी को चुनाव होने हैं। नतीजे भी उसी दिन आएंगे। सुशील कुमार उम्मीदवार बनने के बाद मीडिया के सामने आए | उन्होंने क्या बयान दिया जाननें के लिए देखें ये वीडियो |